फर्जी पोलिंग रोकने के प्रयास, 28 फरवरी को 3,536 वकील चुनेंगे प्रधान
रोहतक, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला बार एसोसिएशन चुनाव में पहली बार आधार कार्ड देखकर वोटिंग करवाई जाएगी। जिससे बोगस पोलिंग को रोका जा सके। रोहतक बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी प्रदीप मलिक ने कहा कि प्रदेश में अभी तक कहीं भी आधार कार्ड के जरिए कहीं भी वोटिंग नहीं होती। पहली बार रोहतक में यह अहम फैसला लिया गया है। क्योंकि बार चुनाव में बोगस पोलिंग का भी आरोप लगता रहा। सभी वकीलों को आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य किया गया है। वहीं आधार कार्ड देखने के बाद ही वोट डालने दिया जाएगा। इसके अलावा 2-3 आधार कार्ड की मशीनें लगाई जाएंगी। जो वोट डालने आने वाले अधिवक्ताओं के फिंगरप्रिंट का भी मिलान करेंगी। जिससे के बोगस पोलिंग बिल्कुल रुके।
3,536 वकील वोटर
चुनाव अधिकारी प्रदीप मलिक ने बताया कि अभी तक फीस जमा करवाकर एफिडेविट देने वाले अधिवक्ताओं की संख्या 3,536 है। जो बार एसोसिएशन के चुनाव में वोटिंग करेंगे। हालांकि इस लिस्ट को बार काउंसिल में भेजा जाएगा। वहां पर वेरिफाई होने के बाद अधिवक्ताओं की आपत्तियां मांगी जाएगी। उसके आधार फाइनल लिस्ट तैयार होगी। वहीं चुनाव को लेकर 7 फरवरी को शेड्यूल जारी किया जाएगा और 28 फरवरी को चुनाव होना है।
चुनाव अधिकारी नियुक्त
जिला बार एसोसिएशन रोहतक के 28 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा ने मुख्य चुनाव अधिकारी, चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी के नामों को मंजूरी दे दी है। वरिष्ठ वकील गूगन सिंह हुड्डा मुख्य चुनाव अधिकारी होंगे। जबकि वरिष्ठ वकील प्रदीप मलिक और ओमप्रकाश पूनिया को चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ वकील अनिल कुमार शर्मा को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल