Haryana

रोहतकः दंगा रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को दी ट्रेनिंग

15 आरटीकेः4 रोहतक स्थित पुलिस लाईन में दंगा रोकने के लिए अभ्यास करते पुलिस जवान।  --------

रोहतक, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिसकर्मियों को अब दंगा रोकने के लिए टैªनिंग दी जा रही है, ताकि समय पर पुलिस को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। बाकायदा एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों को यह टैªनिंग दे रहे है। साथ ही कानून व्यवस्था की विकट परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस जवानों को पुलिस लाईन में अभ्यास कराया गया। सोमवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने परेड की सलामी ली तथा पुलिस अधिकारियों व जवानो को दिशा-निर्देश जारी किए।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने राइडर पर तैनात सभी स्टाफ को संबोधित करते हुये कहा कि अपने अपने एरिया मे निरंतर गश्त करे। राइडर्स अपने एरिया मे अतिक्रमण करने वालो व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही करे व उनका सामान जब्त करे। क्राइम होटस्पोट एरिया, सुनसान एरिया जहां पर लूट, चोरी, स्नैचिंग आदि की वारदातों की संभावनाएं ज्यादा है उन एरिया में निरंतर गश्त करेंगी। दिन के समय राइडर पर तैनात जवान यह सुनिश्चित करे कि उसके एरिया मे जाम की स्थिति ना बने। सूचना मिलने पर तुंरत मौके पर पहुचे।

आपराधिक वारदात होने पर अपने उच्च अधिकारियो से तुंरत सम्पर्क करे। अपने अधिकारी के आदेशों की दृढता के साथ पालना करे। पुलिस जवानों को कानून व्यवस्था स्थिति के दौरान दंगा निरोधक उपकरण चलाने बारे जानकारी दी गई। जवानों को दंगा निरोधक उपकरण जैसे लाठी-डंडा चार्ज, केन-शील्ड, धकेल पोजिषन आदि का बारिकी से अभ्यास कराया गया है। परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय काम करने वालो व वारदातो को जल्द हल करने वाले 27 अधिकारी व जवानो को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया है।

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top