यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो वेद प्रकाश ने किया छात्र-छात्राओं से संवाद
रोहतक, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । विद्यार्थी जीवन लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य प्राप्ति के संसाधन जुटाएं। मेहनत, अनुशासन, निरंतर अभ्यास से जीवन में तय लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। यह उद्गार प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो. वेद प्रकाश ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन सभागार में कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए व्यक्त किए। सिग्निफिकन्स आफ अर्ली गोल सेटिंग विषय पर राधाकृष्णन सभागार में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में प्रो. वेद प्रकाश ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय करने और उसकी प्राप्ति का मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे विद्यार्थी जीवन में जो ठान लेंगे वो बन भी जायेंगे।
उन्होंने कहा की विद्यार्थी अपने जीवन की दिशा और निर्देश तय करें। उन्होंने जीवन में सफलता पाने के लिए जरूरी तीन महत्वपूर्ण पड़ावों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। प्रो. वेद प्रकाश ने कहा कि विद्यार्थी जिस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उसके बारे पूरी जानकारी हासिल करें और सफलता प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध ढंग से मेहनत करें। उन्होंने विद्यार्थियों से अपना दायित्व ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कक्षा एक से पीएचडी तक मिलने वाली सरकारी और गैर सरकारी स्कॉलरशिप बारे जानकारी दी और इन्हें प्राप्त करने के लिए जरूरी तैयारियों बारे भी बताया। प्रो. वेद प्रकाश ने विद्यार्थियों से इलेक्ट्रनिक गैजेट्स का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार ही करने की अपील की। उन्होंने बच्चों से महान लोगों की आत्मकथा पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जीवन में मूल्यों की महत्ता को रेखांकित किया।
उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में मूल्यों और आदर्शों के साथ राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहन देने की बात कही। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस एक्सपर्ट कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एएस मान ने प्रो. वेद प्रकाश का आभार जताते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन का फैसला सूझबूझ से करें। उन्होंने विद्यार्थियों से कक्षा में शिक्षकों से प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. अरुण नंदा, कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. विनीता शुक्ला, संकाय डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल