Haryana

रोहतक: उधार के पैसे वापिस नही मिले तो एसपीओ ने सल्फास निगल की आत्महत्या

रोहतक, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुखपुरा चौकी में तैनात एक एसपीओ ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि एसपीओ ने एक दुकानदार व अपने साले को करीब बीस लाख रुपये उधार दे रखे थे, उधार के रुपये वापिस न आने के कारण वह परेशान चल रहा था और इसी वजह से उसने शनिवार अल सुबह सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार भैणी सुरजन निवासी भूप सिंह सुखपुरा पुलिस चौकी में एसपीओ के पद पर तैनात था। घटना का पता चलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि भूप सिंह पिछले करीब तीन माह से जींद बाईपास स्थित अनंतपुरम सोसाईटी में किराए पर रह रहा था और उसने करीब बीस लाख रुपये एक दुकानदार व अपने साले को दे रखे थे, रुपये वापिस न आने की वजह से वह परेशान चल रहा था। जांच अधिकारी सोमबीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

——-

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top