Haryana

रोहतकः एमडीयू में निष्पक्ष खेल के लिए नियम लागू

रोहतक, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) ।महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने खेलों में निष्पक्षता के लिए नए नियम बनाए हैं। इसके तहत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों और टीम के साथ आने वाले स्टाफ को एडवाइजरी कमेटी में शामिल किया गया। जो खेल प्रतियोगिता के विवादों की सुनवाई करेगी और सुलझाएगी। एमडीयू देशभर में प्रतियोगिताओं में एडवाइजरी कमेटी बनाने वानी पहली यूनिवर्सिटी होगी है, जिसके तहत खिलाड़ियों के साथ आने वाले स्टाफ को भी विवाद सुलझाने का मौका मिलेगा। अन्यथा मेजबान यूनिवर्सिटी की देखरेख में ही प्रतियोगिता होती रही हैं। इसके चलते कई बार प्रतियोगिताएं निष्पक्षता को लेकर विवादों में भी घिर जाती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top