Haryana

रोहतक : आरोपित को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों से की मारपीट, महिला सहित पांच पर केस दर्ज

रोहतक, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव समरगोपालपुर में एक आरोपित को पकड़ने गई बहुअकबरपुर पुलिस टीम पर आरोपित के परिजनों ने हमला कर दिया।परिजनों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ कर उनसे मारपीट की और आरोपित को मौके से भगा दिया। घायल पुलिसकर्मियों को

अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हमला करने वाले महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है।

पुलिस के अनुसार गांव समरगोपालपुर निवासी गौरव एक मामले में फरार चल रहा था और पुलिस उसे जांच में शामिल होने का नोटिस दिया था। गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि गौरव अपने घर आया है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक जयभगवान के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव समरगोपालपुर पहुंची और चौकीदार को साथ लेकर गौरव के घर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपित के परिजनों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और गौरव को मौके से भगा दिया। इसी दौरान गौरव की मां व अन्य परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर मारपीट शुरु कर दी और उनकी वर्दी फाड़ दी व जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।

पुलिस पर हमला की सूचना मिलने पर सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस संबंध में उपनिरीक्षक जयभगवान के बयान पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सदर थाना प्रभारी का कहना है कि देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि बहुअकबर पुर पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है, पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top