खाप व किसान संगठन प्रतिनिधियों ने आरएसएस को निशाने पर लिया, पंजाब और हरियाणा के भाईचारे को तोड़ने का लगाया आरोप
रोहतक, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । कनाडा में हुई घटना के बाद पंजाब व हरियाणा के खाप और किसान संगठन प्रतिनिधि एकजुट हो गए हैं। इन खाप व किसान संगठन प्रतिनिधियों की रविवार को बैठक हुई। इस बैठक का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह दूहन ने यूनियनिस्ट सिख मिशन के बैनर तले किया। बैठक में पंजाब की सिख जत्थेबंदियों ने प्रमुख तौर पर भाग लिया।
इस बैठक के दौरान कनाडा सरकार से मांग की है कि कनाडा में पढने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों के लिए नियमों में ढिलाई बरती जाए। गौरतलब है कि 3 नवंबर को कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के बाहर खालिस्तान समर्थकों और हिंदू महासभा के प्रतिनिधियों के बीच झड़प हो गई थी। इस घटना की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिसके बाद से भारत-कनाडा संबंधों में और तनाव बढ गया है। मनोज सिंह दूहन ने जाट युवाओं को आरएसएस की चाल से बचने की हिदायत दी।
बैठक में पंजाब से आए किसान नेता अजय पाल सिंह ने कहा कि कनाडा में हुई घटना के बाद पंजाब और हरियाणा के भाईचारे को बांटने का प्रयास किया जा रहा है, जो सही नहीं है। पंजाब और हरियाणा का भाईचारा सदैव कायम रहेगा।
कादियान खाप के प्रवक्ता अतर सिंह कादियान ने कहा कि कनाडा सरकार से निवेदन है कि इस मुद्दे को सही तरीके से हल निकाले। उन्होंने कहा कि इस समय वही ताकत सक्रिय हैं, जिन्होंने किसान आंदोलन में भी बरगलाने का काम किया। किसान यूनियन की महिला नेता मोनिका नैन ने कहा कि कनाडा में धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है ताकि पंजाब और हरियाणा का भाईचारा खत्म हो। जिसके पीछे आरएसएस है। वहीं, खाप नेता प्रदीप हुड्डा ने आरोप लगाया कि सरकार अलग-अलग तरीके से भाईचारे को तोड़ने का काम कर रही है। कनाडा का उदाहरण सबके सामने है। ऐसे में भाईचारा कायम रखने के लिए ही बैठक बुलाई गई थी। इस अवसर पर निर्मल सिंह, अमरजीत कपूर उर्फ नीटू सरदार, चंचल नांदल, विक्की सिंह, जयकंवार बुधवार आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल