Haryana

रोहतक: सरकारी नौकरी के बदले दुष्कर्म मामले की हाे उच्चस्तरीय जांच: दीपेंद्र हुड्डा

फोटो कैप्शनः 15 आरटीकेः 1 रिठाला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत मिश्रा के नामांकन के दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा। ---------

रोहतक, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज होने से चाल, चरित्र, चेहरे की बात करने वाली भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। उन्होंने बुधवार को रोहतक में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये सरकारी नौकरी के बदले दुष्कर्म प्रकरण है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और भारतीय जनता पार्टी को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस घटना से साबित होता है कि न भाजपा की चाल ठीक है न चरित्र ठीक है न ही चेहरा ठीक है, क्योंकि, जिस व्यक्ति के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज हुई है वो हरियाणा में भाजपा का प्रमुख चेहरा है और जब चेहरा ऐसा है तो चाल चरित्र कैसा होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ नारे की असलियत एक बार फिर दिखायी दे रही है।

ऐसा लगता है कि भाजपा नेताओं से ही बेटियों को बचाओ। उन्होंने मांग करी कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि ये मामला किस-किस के संज्ञान में था, कौन-कौन साथ था और कौन-कौन बचाने में शामिल था। इससे पहले दीपेन्द्र हुड्डा आज दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय के नये भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने उत्तर पश्चिम दिल्ली की रिठाला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत मिश्रा के नामांकन कार्यक्रम में पहुँच कर अपना समर्थन दिया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार अपने काम के आधार पर नहीं बल्कि झूठ, दुष्प्रचार, भ्रामक प्रचार की बुनियाद पर बनी है। झूठ, दुष्प्रचार और भ्रामक प्रचार से जनता को बहकाने में विश्वास करती हैं और उसकी इसी विचारधारा के खिलाफ हमारी लड़ाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top