Haryana

रोहतक प्रशासन ने 23 एकड़ में विकसित छह अवैध कॉलोनियों में चलाया पीला पंजा

फोटो कैप्शनः 5 गांव सराय अहमद व मकड़ौली कलां में ध्वस्त की गई अवैध कालोनी में बिखरा पड़ा मलबा। -----

रोहतक, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रशासन की टीम ने मंगलवार को अवैध कालोनी काटने वालोें के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अधिकारियों ने गांव सराय अहमद व मकड़ौली कलां में विकसित की गई छह अवैध कालोनी में पीला पंजा चलाया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनी तथा अवैध निर्माण को विकसित नहीं होने दिया जाएगा। ऐसी कॉलोनी व निर्माण के विरुद्घ नियमित अंतराल पर अभियान चलाया जाता है।

मंगलवार दोपहर बाद जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ गांव सराय अहमद व मकड़ौली कलां पहुंची और अवैध कालोनियों में तोड़-फोड़ शुरु कर दी। करीब 23 एकड़ में विकसित की जा रही 6 अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई 86 अवैध कॉलोनियों में खरीद-फरोख्त न करें। ऐसी चिन्हित कॉलोनियों में जिला प्रशासन द्वारा तोड़-फोड़ अभियान चलाया जा रहा है। नागरिक भू-माफिया इत्यादि के बहकावे में आकर अपनी जमा पूंजी को अवैध कॉलोनी व निर्माण में निवेश न करें। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने आमजन से अपील की है कि वे अपने जीवन की जमा पूंजी को अवैध निर्माणों या डीलर व भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top