रोहतक, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली कर्तव्य पथ पर आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए एमडीयू के तीन एनएसएस वालंटियर्स का चयन होने से एमडीयू में खुशी का माहौल है। एनएसएस वालंटियर्स से गुरुवार को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मुलाकत की और इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। कुलपति ने कहा कि एनएसएस वालंटियर्स की इस उपलब्धि ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डा. सविता राठी ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन की प्रक्रिया साझा की और चयनित विद्यार्थियों की उपलब्धियों बारे ब्यौरा दिया। दरअसल जाट कालेज रोहतक के हिमांशु, छोटू राम आर्य कालेज सोनीपत के गौरव तथा हिन्दू कन्या महाविद्यालय सोनीपत की स्नेहा गुलिया का चयन कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। इस अवसर पर प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रो. अरुण नंदा, प्रो. रणदीप राणा, प्रो. राजेश पुनिया, डीन, डा. प्रताप राठी, डा. सविता राठी, डा. नीलम, डा. अभिमन्यु व डा. शीशपाल व खैराती लाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिल