
शिमला, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और ग्रेपलिंग जैसे पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन देकर उन्हें एक नई पहचान दी जाएगी। वे सोमवार को छोटा शिमला में आयोजित द्वितीय नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि ग्रेपलिंग एक प्राचीन खेल है जिसकी जड़ें हमारी सभ्यता से जुड़ी हुई हैं। आज यह खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है और प्रदेश के कई युवा इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार की मुहिम में खेलों की अहम भूमिका है। खेल युवाओं को न केवल अनुशासित बनाते हैं, बल्कि उन्हें सकारात्मक दिशा में भी प्रेरित करते हैं। ऐसे में ग्रेपलिंग जैसे खेलों को बढ़ावा देकर हम युवाओं को नशे से दूर रखने में सफल हो सकते हैं।
इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजकों को बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
