Delhi

हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकुल सांगवान उर्फ ​​दीपक गैंग के सक्रिय सदस्य सुधीर राणा को गिरफ्तार किया

है। पुलिस ने आरोपित के पास से .32 बोर की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। जांच में पता चला है कि पकड़ागया आरोपित आदतन अपराधी है और उसके ऊपर दिल्ली/एनसीआर में हत्या के प्रयास, डकैती, चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी और आर्म्स एक्ट जैसे पांच मामलों में शामिल रहा है।स्पेशल सेल के डीसीपी मनोज सी ने शुक्रवार को बताया कि स्पेशल सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नकुल सांगवान उर्फ ​​दीपक गिरोह का एक सक्रिय सदस्य सुधीर राणा अपने साथियों से मिलने के लिए गुरुवार रात को लाडपुर गांव आने वाला हैं। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीमने इलाके में जाल बिछाया और आरोपित को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top