Delhi

हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान जहांगीर पुरी निवासी मलकीत सिंह (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।

जांच में पता चला है कि आरोपित पहले से डकैती, हत्या के प्रयास सहित छह मामलों में शामिल रहा है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने रविवार को बताया कि क्राइम ब्रांच जघन्य अपराधों में शामिल फरार आरोपितों का पता लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है।

इसी क्रम में प्रशांत विहार की क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि मलकीत सिंह डकैती व हत्या के प्रयास के मामलों में वांछित है और वह किसी से मिलने के लिए रोहिणी इलाके में आने वाला हैं। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने रोहिणी सेक्टर-10 के पास जाल बिछाया और आरोपित के आते ही उसे दबोच लिया।

डीसीपी के अनुसार पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ के दौरान मलकीत सिंह ने खुलासा किया कि नशे के चक्कर में वह बुरी संगत में पड़ गया। नशे की लत को पूरा करने के लिए वह झपटमारी और डकैती करने लगा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top