CRIME

आग्नेयास्त्र के साथ बदमाश गिरफ्तार

आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार बदमाश को पूछताछ के लिए जाती पुलिस

सिलीगुड़ी, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रधान नगर थाना की पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले आग्नेयास्त्र के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश का नाम संतलाल राजभर है। आरोपित माटीगाड़ा इलाके का निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रधान नगर थाना की पुलिस ने मंगलवार देर रात सूचना पर सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड के राजेंद्र नगर कुली पाड़ा इलाके में अभियान चलाकर संतलाल को गिरफ्तार किया। जब संतलाल की तलाश ली तो उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने संतलाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आग्नेयास्त्र किसी को सौंपने के लिए इलाके में पहुंचा था। प्रधान नगर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top