CRIME

डकैती और हथियारों की तस्करी समेत 30 से ज्यादा मामलों में शामिल बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । द्वारका जिले के मोहन गार्डन इलाके की स्थानीय पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, हथियारों की तस्करी समेत 30 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ दिल्ली के अलावा हरियाणा के कई थानों में भी मामले दर्ज मिले हैं। वह उत्तम नगर थाने का घोषित अपराधी है और द्वारका नॉर्थ, मोहन गार्डन के अलावा हरियाणा के सदर थाने में भगोड़ा घोषित है। डीसीपी के अनुसार आरोपित की पहचान रमनदीप उर्फ रोहित के रूप में हुई है।

शिकायतकर्ता नीतू कुमारी ने आरोपित के खिलाफ संपत्ति की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपित ने पहले से बिके हुए एक प्लॉट को 20.5 लाख में बेच दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित रमनदीप को गिरफ्तार किया। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top