हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष पहुंचे रोहतक, श्री लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में डॉ. मंगल सेन की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में की शिरक्त
सादगी व ईमानदारी के प्रतिक रहे है डॉ. मंगल सेन, सात बार विधायक रहने के बावजूद भी किराए के मकान से निकली थी अर्थी
रोहतक, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।श्री लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में डॉ. मंगलसेन की स्मृति में रक्तदान शिविर एवं विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त की। उन्होंने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे मानवता की भलाई के लिए रक्तदान अवश्य करें। नियमित अंतराल के बाद एक स्वस्थ व्यक्ति का वैज्ञानिक दृष्टि से रक्तदान करना भी सही है। रक्तदान करने से शरीर में नई स्फूर्ति का संचार होता है तथा शरीर तरोताजा महसूस करता है।
उन्होंने कहा कि डॉ. मंगल सेन ने जीवन पर्यंत प्रदेश व समाज के हित में ईमानदारी पूर्वक कार्य किए। वे सात बार विधायक रहे तथा इसके बावजूद किराए के मकान से उनकी अर्थी विदा हुई। डॉ. मंगल सेन सादगी व ईमानदारी के प्रतिक रहे है। उन्होंने कहा कि डॉ. मंगल सेन के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे है। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों में नागरिकों की भलाई के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। समाज को भी सामाजिक कार्य में अपना पूर्ण सहयोग करना चाहिए। सरकार द्वारा गरीब वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है तथा प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, हिन्दू शिक्षण संस्थान के प्रधान सुदर्शन धींगड़ा, पूर्व प्रधान राजेश सहगल, अजय निझावन, एचआईएमटी निदेशक डॉ. हितेश ढल, मनोज मक्कड़, चाचा नात्थी, प्राचार्या डॉ. मीनू कुमार, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी तरूण सन्नी शर्मा, कपिल नागपाल, कुलविंदर सिक्का सहित प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिल