CRIME

पिस्टल व तलवार की नोक पर केराडीह गांव में डकैती, नकाबपोश बदमाश नकदी व कीमती सामान लूटकर हुए फरार

केराडीह गांव में डकैती

रायपुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । खरोरा थाना क्षेत्र के केराडीह गांव में नकाबपोश बदमाशों नेडकैती की बड़ी वारदात को अंजाम द‍िया है। गुरुवार आधीरात के बाद सात नकाबपोश बदमाशों ने यहां के एक किसान घर में घुसकर पिस्टल और तलवार की नोक पर परिवार को बंधक बनाया। डकैतों ने पिस्टल और तलवार दिखाकर डराया और अलमारी में रखे नकदी व कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। इस दौरान घर के सदस्यों ने बचने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें धमका दिया।

पुल‍िस से मिली जानकारी के अनुसार, डकैती की यह घटना किसान राधेलाल के घर पर हुई है। पीड़ित राधेलाल ने बताया कि घर में उनकी पत्नी, मां, एक बेटी और बहू थी। सभी अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। गुरुवार को आधीरात के बाद लगभग 2 बजे 7 नकाबपोश पहुंचे। आवाज सुनकर घर के अन्य लोग भी उठ गए। राधेलाल ने बताया कि अचानक उनके कमरे में 2-3 लोग आ गए। इनके हाथों में तलवार, बंदूक और चाकू था और गाली गलौच करने लगे। जान से मारने की धमकी दी और सभी को बंधक बना दिया।

इसके बाद डकैतों ने घर में रखे अलमारी से कैश और जेवर निकालकर एक बैग में रखकर वहां से भाग निकले। इसके बाद राधेलाल ने खरोरा पुलिस को सूचना दी। किसान से सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह भी आज शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। एसएसपी ने पुलिस को आसपास के सभी सीसी टीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं। डकैती करने वाला गिरोह जो भी उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश एसएसपी ने दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top