West Bengal

बांकुड़ा के जंगल में बरातियों से भरी बस और ट्रक में लूट, मुख्य आरोपित गिरफ्तार

Arrest

कोलकाता, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर थाना क्षेत्र के ढेंगाशोल जंगल में 30 नवंबर की रात बरातियों से भरी एक बस और एक ट्रक को लूटने की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान मजीबुर खान के रूप में हुई है, जिसे शुक्रवार रात जयपुर थाना क्षेत्र के आधकाटा जंगल से पकड़ा गया। पुलिस ने मजीबुर के पास से एक देसी बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

शनिवार को पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, घटना के दिन मजीबुर और उसके चार साथियों ने पहले जंगल में एक पेड़ गिराकर रास्ता रोका और बस व ट्रक को रोक लिया। उन्होंने हथियार दिखाकर बरातियों से नकद रुपये और गहने लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही विष्णुपुर और तालडांगरा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे।

जांच के लिए बांकुड़ा जिला पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी सहायता और खुफिया जानकारी के आधार पर एक दिसंबर को एक आरोपित साबेक अली मोल्ला को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद मजीबुर खान की भूमिका का खुलासा हुआ।

बांकुड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मक्सूद हसन ने शनिवार अपराह्न बताया कि मजीबुर ने अपने चार साथियों के साथ लूट की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद हमने पूरे जंगल को छान मारा, लेकिन आरोपितों का पता नहीं चला। अब तक मजीबुर समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, और लूटे गए सामान का एक हिस्सा भी बरामद हुआ है। बाकी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने मजीबुर को कोर्ट में पेश कर 10 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की है। मजीबुर का घर गढ़बेटा थाना क्षेत्र के छोटा अंगारिया गांव में है। पुलिस टीम अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top