CRIME

शराब के सेल्समैन से लूटपाट का सात घंटे में खुलासा, चार आरोपित गिरफ्तार

लुटेरे

– चार अवैध असलह व कारतूस, 65 हजार की नकदी और कार बरामदकानपुर देहात, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद के रूरा थाना क्षेत्र में शराब ठेका सेल्समैन के साथ हुई लूट में पुलिस ने साते घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया। लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चार असलह व कारतूस, 65 हजार रुपये की नकदी और कार बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) बीबीजीटीएस मूर्ति ने बुधवार रात को बताया कि जनपद के रूरा थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह शराब ठेके के सेल्समैन को रोककर उसके साथ लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। कार सवार लुटेरों ने मोटरसाइकिल से जा रहे सेल्समैन को रोका और उसकी कनपटी में कट्टा लगाकर हजारों रुपये लूटकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दीं। देर शाम होते-होते रसूलाबाद थानाक्षेत्र के नौहा नौगांव के पासे एक मुठभेड़ में दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

नाकाबंदी देख लुटेरों ने कार को रोड किनारे छोड़ जंगल में छिपने का आसरा लिया था। लुटेरों का पीछा कर रही पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर ली। जंगल में लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस ने दो लुटेरों का हाफ एनकाउंटर कर दिया। पुलिस मुठभेड़ में घायल लुटेरों में गजनेर थाने के नफीस और घाटमपुर के दीपक को पकड़ कर रसूलाबाद सीएससी में भर्ती कराया गया। लुटेरों के पास अवैध तमंचा और कारतूस सहित 35000 रुपये बरामद हुए जबकि दूसरी 30 हजार रुपये नकद और तीन असलह और लूट में प्रयुक्त कार बारमद की है।

अन्य की तलाश जारी है।

————-

(Udaipur Kiran) / अवनीश अवस्थी

Most Popular

To Top