CRIME

एसटीएफ और उन्नाव पुलिस की मुठभेड़ में सुल्तानपुर में डकैतीकांड का आराेपी ढेर

उन्नाव, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । सुल्तानपुर में हाल ही में ज्वेलर्स की दुकान में हुई डकैती की घटना में शामिल एक आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ सुबह के समय अचलगंज थाना क्षेत्र के कुलुहागढ़ा में हुई, जिसमें आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को ढेर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर के एक ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती की वारदात ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को सक्रिय किया। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद एसटीएफ और उन्नाव पुलिस ने मिलकर आरोपी की तलाश शुरू की और सूचना मिली कि अचलगंज थाना क्षेत्र में आरोपी कुलुहागढ़ा क्षेत्र में छिपा हुआ है। जैसे ही पुलिस टीम ने कुलुहागढ़ा क्षेत्र में आरोपी की मौजूदगी की सूचना पाई, उन्होंने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की। आरोपी ने खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया। जंहा जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

मुठभेड़ में मारे गए आरोपी की पहचान अमेठी निवासी अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो धर्मराज सिंह का पुत्र है। घायल होने के बाद अनुज को उन्नाव जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से कई महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए हैं, जिनमें आरोपी के पास से बरामद हथियार और डकैती के दौरान चोरी किया गया सामान शामिल है। मामले की जांच जारी है । पुलिस ने इस घटना में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान करने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top