जौनपुर, 24 नवंबर ( हि.स.)। बरसठी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास शनिवार की देर रात घात लगाकर बैठे बदमाशों ने मीरगंज के गल्ला व्यवसायी को मारपीट कर चार लाख रुपये लूटकर फरार हाे गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
मीरगंज बाजार निवासी गल्ला व्यवसायी दीपक जायसवाल शनिवार की देर रात निगोह बाजार की तरफ से तगादा करके अपनी बाइक से लौट रहा था। निगोह-जरौना मार्ग पर बरसठी क्षेत्र के गोपालपुर हीरो ऐजेन्सी के पास घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने रोक करके लाठी डंडे से उसे पीटकर घायल कर दिया। बदमाशों ने व्यवसायी के पास से चार लाख रुपये लूट लिए। राहगीरों की मदद से घायल युवक ने परिवार को जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस काे सूचना दी। सूचना पर मीरगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार तथा बरसठी की पुलिस पहुंच गयी। सीओ मडियाहूं भी पहुंच गये। घायल दीपक जायसवाल को परिजन इलाज के लिए वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया है। परिजन चंदन ने बताया कि तगादा करके लौटने के दौरान दीपक के पास चार लाख रुपये कैश थे। बदमाश उसे लूटकर ले गये हैं। इस मामले में रविवार को थानाध्यक्षय बरसठी राजेश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव