CRIME

बाइक से घर जा रहे युवक से 50 हजार की नगदी लूट कर फरार हुए लुटेरे

फोटो

बाराबंकी 1 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना मसौली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात्रि अज्ञात लुटेरों ने सुरसंडा पहलीपार मार्ग पर कांटे बिछाकर दो बाइक सवार लोगों पर जानलेवा हमला करते हुए 50 हजार की नगदी लूट कर फरार हो गये। लूट के शिकार हुए युवक ने थाना मसौली में तहरीर दी है।

थाना क्षेत्र के ग्राम पहलीपार निवासी उमेश वर्मा पुत्र रामचंद्र जो शहर स्थित रोहन डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करता है शुक्रवार की रात्रि करीब 9 बजे अपने चचेरे भाई राकेश वर्मा के साथ अपनी बाइक से घर लौट रहा था। सुरसंडा रेलवे क्रासिंग पार कर पहलीपार गांव के बीच सड़क पर बिछे कांटे देखकर राकेश वर्मा बाइक से उतर कर कांटे हटाने लगा तभी तीन नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने ईंट से हमलाकर उमेश वर्मा के पास मौजूद 50 हजार की नगदी छीन कर अयोध्या हाइवे की ओर फरार हो गये। बदमाशों के हमले मे दोनों बाइक सवार घायल हो गये हैं।

भतीजे के मुंडन के लिए लिया था एडवांस

शनिवार को घायल अवस्था में घटना की तहरीर देने आये उमेश वर्मा ने बताया कि घर में भतीजा का मुंडन है। इसलिए 50 हजार रुपये मालिक से एडवांस लिया था। उमेश एवं राकेश ने बताया कि तीनों बदमाश चेहरा बंद किये हुए थे जिससे पहचान नहीं हो पायी है। प्रभारी निरीक्षक यसकान्त सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है जिसकी जांच की जा रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top