जौनपुर ,16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार भोर में पुलिस के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा हिस्ट्रीशीटर प्रतीक उपाध्याय को गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व चोरी की एक बाइक बरामद किया है। अभियुक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में सोमवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा चोरी व संगीन अपराध रोकने के दृष्टिगत इटहरा तिराहा पर चेकिंग की जा रही थी। तभी प्रतापगढ की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साइकिल से तेजी से आ रहा था। प्रभारी निरीक्षक टीम के द्वारा रोकवाने का प्रयास किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति मछलीशहर से जौनपुर कि तरफ तेजी से भागा प्रभारी निरीक्षक द्वारा कन्ट्रोल रुम से आस पास के थानो से घेरा बन्दी करने हेतु सूचना दिया गया । इस सूचना पर थानाध्यक्ष मछलीशहर त्रिवेणी सिंह अपने हमराहियों व थानाध्यक्ष पवारा प्रियंका सिंह अपने अपने थानो से चल दिये और घेरा बंदी किए। रामनगर बेलवार रोड पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा भागने में असफल होने व पकड़े जाने के डर से पुलिस वालो के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसकी जबावी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक मुगराबादशाहपुर व थानाध्यक्ष मछलीशहर मय टीम के साथ सुरक्षार्थ फायर किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति के बाँय़े पैर में गोली लगी है मौके पर पुलिस बल द्वारा पहुचकर संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम प्रतीक उपाध्याय (24)पुत्र देवमणि निवासी ग्राम अल्लैया सतहरना थाना सुजानगंज होना बताया। उसके खिलाफ विभिन्न स्थानों में दर्जन अपराधी मामले दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव