CRIME

मुठभेड़ में लूट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

अस्पताल में भर्ती अभियुक्त

फिरोजाबाद, 12 दिसम्बर (हि.स .)। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने वृहस्पतिवार की देर रात लूट की घटना करने वाले एक शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना शिकोहाबाद के एटा चौराहा से होते हुए एक व्यक्ति अपने घर जा रहा था तभी लगभग 5 बजे एक बाइक पर सवार दो लड़कों ने झपट्टा मारकर युवक का मोबाइल फोन छीन लिया है। पीड़ित ने थाने पर सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस की 3 टीमों का गठन कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।थाना शिकोहाबाद प्रभारी प्रदीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ वृहस्पतिवार की देर रात चेकिंग के दौरान असुआ रेलवे लाईन के पास पल्सर मोटर साईकिल पर दो युवकों को रोकना चाहा तो वह भागने लगे और उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान अभियुक्त गोपाल गिहार पुत्र गिरन्द सिंह निवासी गिहार कालोनी हाल पता कांशीराम कालोनी थाना शिकोहाबाद के रुप में हुई है। अभियुक्त की तलाशी में कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस तथा दो छीने हुए मोबाइल बरामद हुए है। तथा एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को घायल अवस्था में तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top