RAJASTHAN

रोडवेज कर्मचारियों ने फूंका विधायक यूनुस खान का पुतला : विधानसभा में दिए बयान का जताया विरोध

jodhpur

जोधपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोडवेज कर्मचारियों ने शुक्रवार को पूर्व परिवहन मंत्री एवं वर्तमान निर्दलीय विधायक यूनुस खान का पुतला फूंका। रोडवेज कर्मचारियों का आरोप है कि यूनुस खान ने विधानसभा में रोडवेज निगम के खिलाफ गलत बयान दिए हैं जिससे प्रदेश भर के रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश है।

इससे पहले रोडवेज कर्मचारियों ने केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड में विधायक यूनुस खान के पुतले की शवयात्रा निकाली। इसके बाद पुतला फूंका गया। रोडवेज कर्मचारियों ने यूनुस खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि विधायक एवं पूर्व परिवहन मंत्री यूनुस खान छह साल पहले जब वसुंधरा सरकार में मंत्री थे तब उन्होंने वसुंधरा के साथ मिलकर एक साजिश के तहत राजस्थान रोडवेज को बंद करने के लिए लोक परिवहन को परमिट जारी किए थे। अब दो दिन पहले यूनुस खान ने विधानसभा में बहस के दौरान कहा कि राजस्थान में डीजल महंगा हो गया है जिसके कारण राजस्थान रोडवेज बसें चल नहीं सकती। इसलिए राजस्थान सरकार को रोडवेज को बंद करके लोक परिवहन को परमिट दे देना चाहिए। पूर्व मंत्री का यह बयान रोडवेज कर्मचारियों व निगम के खिलाफ है। ये लोग रोडवेज को फिर से बंद करना चाहते हैं। इसलिए रोडवेज कर्मचारियों द्वारा हड़ताल व प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top