Haryana

पानीपत में रोडवेज की बस ने मारी टक्टर, बाप बेटे की मौत

पानीपत, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत जीटी रोड पर तेज रफ्तार से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने बाप बेटे को टक्कर मार दी जिससे उनकी माैत हाे गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना सेक्टर 29 में दी शिकायत में नीलम गली नं. 18 विकास नगर पानीपत की रहने वाली ने बताया कि उसका पति चरण सिंह व मेरे दो लड़के नितिन तथा जतिन किसी काम के लिए दिवाना गांव के पास रोडक्रॉस करके गांव पसीना कलां की तरफ जा रहे थे। उसका पति व मेरे दोनों बच्चे आगे आगे चल रहे थे में पीछे चल रही थी जब मेरा पति मेरे दोनों बच्चों के साथ जीटी रोड क्रॉस कर रहा था और मैं पीछे रह गई थी तभी जीटी रोड पार करते समय एक तेज गति व लापरवाही से एक हरियाणा रोडवेज की बस पलवल डिपो की आई चालक ने मेरे पति चरण सिंह व मेरे दोनों बच्चों को सीधी टक्कर मार दी बस की टक्कर लगते ही मेरा पति व मेरे बच्चे वही जीटी रोज पर गिर गये फिर मैंने लोगों की मदद से अपने पति व दोनों बच्चों को इलाज के लिए पानीपत के सरकारी हस्पताल जाते समय रास्ते में ही मेरे पति चरण सिंह व मेरे लड़के नितिन की मौत हो गई और अस्पताल पहुंचने पर मेरे लड़के जतिन को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया ।

थाना सेक्टर 29 एसएचओ ने बताया कि नीलम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top