Uttar Pradesh

गाजियाबाद की सड़कें होंगी धूल मुक्त और बढ़ेगी ग्रीनरी

बैठक लेते नगर आयुक्त

-वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर नगर निगम की प्लानिंग

– लिडार से होगा शहर की सड़कों का सर्वे

चिन्हित होंगे धूल उत्सर्जन करने वाले स्थान

गाजियाबाद, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।-

यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिल्ली से सटे गाजियाबाद की सडकें धूल मुक्त होगी साथ ही ग्रीनरी भी बढ़ेगी ।इसके लिए नगर निगम आगामी 3 साल के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की है । इसके तहत शहर की सड़कों का सर्वे अत्याधुनिक तकनीक लीडर से कराया जाएगा और धूल उत्सर्जन करने वाले स्थान का भी चिन्हीकरण किया जाएगा।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने सोमवार को बताया कि गाजियाबाद नगर निगम एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के क्रम में आगामी तीन साल की योजना बना रहा है जिसके लिए निगम के निर्माण विभाग उद्यान विभाग के साथ-साथ एक्सपर्ट के साथ भी बैठक की गईl बैठक में शहर के फुटपाथ, सड़कों, चौराहे, फ्लावर के नीचे का स्थान, व अन्य स्थान जहां से धूल उत्सर्जित होती है उन्हें चिन्हित करने की योजना बनाई जा रही है, जिनका निर्माण विभाग पूर्ण रूप से मरम्मत करेगा तथा उद्यान विभाग आवश्यकता अनुसार पेड़ पौधों को लगाएगा जिस शहर की सड़कों को धूल मुक्त बनाया जाएगा तथा ग्रीनरी को भी बढ़ाया जाएगा, आधुनिक तकनीकी से सर्वे करने के लिए योजना बनाई गई हैl

उन्होंने बताया कि आगामी 3 साल तक गाजियाबाद नगर निगम शहर को पूर्ण रूप से धूल मुक्त बनाने के लिए प्लानिंग कर रहा है गाजियाबाद को ग्रीन गाजियाबाद बनाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा एक्सपर्ट के माध्यम से तैयारी की जा रही है, बैठक में संपत्ति विभाग के अधिकारी निर्माण विभाग के अधिकारी तथा उद्यान विभाग की टीम उपस्थिति रही, गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले पांचो ज़ोन की प्रमुख सड़कों को पूर्ण रूप से धूल मुक्त बनाया जाएगा, नगर आयुक्त द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से डेमो देखा गया, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज भी बैठक में उपस्थित रहेl

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top