– ऋषिकेश, मुनिकीरेती और तपोवन में बदलाव की शुरुआत – शहरी मंत्री ने 1800 करोड़ के विकास कार्यों की समीक्षा की ऋषिकेश, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) के तहत ऋषिकेश, मुनि की रेती, तपोवन और स्वर्गाश्रम में 1800 करोड़ रुपये की लागत से निकायों के विकास को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की। बैठक में मंत्री डॉ. अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की बाह्य सहायतित परियोजना के तहत ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन और स्वर्गाश्रम में 1800 करोड़ रुपये की धनराशि से कई विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। इन कार्यों में वेंडिंग जोन, सीवरेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, नगरीय यातायात प्रबंधन, बाढ़ प्रबंधन, हरित विकास और सौंदर्यीकरण, पार्किंग आदि प्रमुख हैं। यह सभी कार्य अगले छह सालों में पूर्ण किए जाएंगे। पहले चरण में 900 करोड़ रुपये और दूसरे चरण में भी 900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चाबैठक में विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं पर चर्चा की गई। इनमें पुरानी सीवरेज लाइन को चौड़ा करना, ब्रह्मपुरी के समीप राफ्टिंग को साइलेंट जोन घोषित करना, ट्रांसपोर्ट नगर की मांग, नगर के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण (जैसे शंख, धनुष आदि की आकृति में), फायर ब्रिगेड की लाइन अलग से बनाना, यात्रा काल में बाईपास से ट्रैफिक को शिफ्ट न करने की मांग, गौ सेवा केंद्र खोलने की पहल, गला और कृषि व्यापारियों के लिए नवीन मंडी स्थल की तलाश, स्थापत्य पर पेयजल व्यवस्था के लिए सुझाव शामिल है।
सुझावों पर अमल की बातमंत्री डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बैठक में प्राप्त सभी सुझावों पर अमल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि लोग अपने सुझाव [email protected] के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
बैठक में जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान, कार्यक्रम निदेशक यूयूएसडीए चंद्रेश कुमार, अपर कार्यक्रम निदेशक विनय मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, व्यापारी नेता पंकज गुप्ता, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश मियां सहित मुनिकीरेती, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र के व्यापारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह