Haryana

सोनीपत निगम क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार: राजीव जैन

20 Snp-5  सोनीपत:लोगों को संबोधित करते हुए राजीव         जैन

सोनीपत, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने गुरुवार

को जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित सभाओं में कहा कि सोनीपत नगर निगम क्षेत्र के विकास

का रोडमैप हमारे पास तैयार है। पहले पूर्व मंत्री कविता जैन के कार्यकाल में सोनीपत

नगर निगम क्षेत्र के सुनियोजित विकास को लेकर कई कदम उठाएं गए हैं । शहर

के सौंदर्यीकरण व पार्किंग की सुविधाओं को लेकर अनेक कार्य किए गए और जो काम अधूरे

बचे हुए हैं। मेयर बनते ही पूरा करेंगे। शहर वासी अपना अमूल्य योगदान देंगे और सोनीपत

में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी। गुरुवार को शहर के मामा

भांजा चौक, कपड़ा मार्केट, पुरखास अड्डा, सोनीपत बार एसोसिएशन, सिद्धार्थ कॉलोनी, मैपस्को,

फाजिलपुर शिव मंदिर, ऋषि कॉलोनी एक्सटेंशन ड्रेन नंबर-6 के पास, हिंदू गर्ल्स कॉलेज

वाली गली, लाल दरवाजा, ज्ञान नगर सहित विभिन्न जगहों पर सभाओं को संबोधित किया।

लोगों

ने मेयर प्रत्याशी राजीव जैन का फूल मालाओं से स्वागत किया और जीत के लिए आशीर्वाद

दिया। राजीव जैन ने कहा कि जनता का अटूट विश्वास मुझे समर्पित होकर सेवा करने की प्रेरणा

देता है। शहर में पुरानी अनाज मंडी, सुभाष चौक, आईटीआई चौक, गोहाना रोड, मुरथल रोड

व बहालगढ़ रोड पर हजार स्क्वायर मीटर प्रति सबस्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध करवा कर

33 केवी के 6 सबस्टेशन बनवाए जाएंगे ।

सोनीपत

से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने हरियाणा की बेटी रेखा गुप्ता को दिल्ली की

मुख्यमंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने कैबिनेट मंत्री बने प्रवेश

वर्मा सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

हरियाणा वासियों का मान बढ़ाया है। ललित बत्रा, पूर्व मंत्री कविता जैन, डॉक्टर ओमप्रकाश

अत्रे, अशोक अरोड़ा, डॉक्टर ब्रह्म प्रकाश, मुकेश सैनी, पाले सैनी, परवीन गोयल, नरेश

वर्मा, सोनू गजमोली, संदीप कौशिक आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top