Haryana

राेहतक: ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के दोनों ओर बनाई जाएगी सडक़ : धीरेन्द्र खडगटा

फोटो कैप्शन 4आरटीके7 : ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के साथ बनाई जाने वाली सडक़ का मौका निरीक्षण करते उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा --------------

उपायुक्त ने मौके का निरीक्षण कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

रोहतक, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत स्थानीय ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के दोनो और 15-15 फूट चौडी सडक़ बनाई जाएगी। बुधवार को उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के लिए सख्त निर्देश भी दिए। उन्होंने मौके पर अधिकारियों से जमीन की पैमाइश भी करवाई। दरअसल ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के दोनों ओर 15-15 फुट चौड़ी सडक़ प्रस्तावित है, जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम द्वारा करवाया जाएगा।

उपायुक्त ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रस्तावित सडक के मार्ग से बिजली के ट्रांसफार्मर व पॉल शीघ्र हटवाए ताकि निर्धारित समय पर सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि आवारा पशुओं को पकड़वाकर तुरंत गौशालाओं में भेजा जाए तथा ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के समीप अनाधिकृत रूप से डेयरी का संचालन करने वाले का चालान करने को कहा। इस अवसर पर रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, मनदीप धनखड़, रामेंद्र मलिक, तहसीलदार राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top