बीकानेर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य, रेल फ़ाटकों के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज अथवा सीमित ऊंचाई के अंडर ब्रिज, स्टेशन पर यात्री सुविधाएं जैसे लिफ्ट लगाने का कार्य तथा प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने के कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं।
रेलवे के सीनियर डीसीएम महेश जेवलिया के अनुसार मंडल पर 16 स्थानों जिनमे अधिकतर रेल फाटकों पर रोडअंडरब्रिज बनाने का कार्य स्वीकृत हो चुके हैं तथा इन पर कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। इन कार्यों की लागत लगभग 9.38 करोड रुपए होगी। ये आरयूबी बठिंडा- सूरतगढ़ खंड में एल सी नंबर 83, सूरतगढ़- लालगढ़ खंड में एल सी नंबर 113, सूरतगढ़- लालगढ़ खंड में किलोमीटर संख्या 230/3-4 , बठिंडा-सूरतगढ़ खंड में किलोमीटर 61/6-7, स्वरूपसर – श्रीगंगानगर खंड में एल सी नंबर 36, बठिंडा- सूरतगढ़ खंड में एल सी नंबर 03, एल सी नम्बर 04,एल सी नम्बर 74 ll एवम एल सी नंबर 78,हिसार- बठिंडा खंड में एल सी नंबर 176, एवं एल सी नम्बर 178, सूरतगढ़- अनूपगढ़ खंड में एल सी नंबर 16, बीकानेर- रतनगढ़ खंड में एल सी नंबर 258, रेवाड़ी- सादुलपुर खंड में एल सी नंबर 98, हिसार- बठिंडा खंड में एल सी नंबर 173, हिसार- सादुलपुर खंड में एल सी नंबर 15 A पर बनेंगे।
इनमें से चार स्थानों पर आरयूबी के कार्य पिछले वर्ष स्वीकृत हो चुके हैं जिनके टेंडर का कार्य प्रक्रियाधीन है। शेष स्थानों के कार्य इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हुए हैं जिनमें विस्तृत एस्टीमेट बनाने का कार्य चल रहा है। विस्तृत एस्टीमेट बनते ही कार्यों की टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर शीघ्र रोड अंडर ब्रिज बनाने का कार्य आरंभ किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव