HimachalPradesh

शिलाई में सडक की निर्माणाधीन दीवार गिरी 

नाहन, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा उपमंडल के दुगाना गांव में आठ दिन पहले बनाई गई दीवार बारिश के बाद ताश के पत्तों की तरह ढह गई। राष्ट्रीय राजमार्ग और 707 पर ठेकेदारों द्वारा बनाई जा रही इस दीवार का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन हल्की सी बारिश के बाद दीवार ने अपने अस्तित्व को खो दिया।

यह घटना उस समय हुई जब दीवार अचानक गिर गई और आसपास के मकानों को खतरा उत्पन्न कर दिया। हालांकि सौभाग्य से इन मकानों को भारी नुकसान नहीं हुआ और वे बाल-बाल बच गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, जिससे दीवार कमजोर बनी और बारिश का पानी उसे ढहाने का कारण बना।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top