किशनगंज,26नवंबर (Udaipur Kiran) । विभिन्न मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने मंगलवार को अंबडेकर टाउन हाल के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना में ऑल इण्डिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा भी शामिल हुए। चालकों के लिए लाए गए काला क़ानून (हिट एन्ड रन) को पूर्णतः निरस्त करने, सभी चालकों को समाजिक सुरक्षा योजना का लाभ देने, हाइवे पर ट्रक चालकों के लिए जगह जगह विश्राम कक्ष बनाने, परिवहन मित्र को भी परिवहन कार्यालय में जगह देने आदि की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। ऑल इण्डिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि ट्रक चालकों से बिचौलिए रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली करते है। ओवरलोडिंग के नाम पर बड़ी धांधली हो रही है। रोड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सचिव चंचल मुखर्जी ने कहा कि चालकों के लिए लाए गए काला क़ानून (हिट एन्ड रन) को पूर्णतः निरस्त किया जाए। जिला अंतर्गत रैक पोईन्ट से गोदाम तक चलने वाले वाहनों का ओवर लोडिंग परिचालन पर रोक लगाई जानी चाहिए। देश भर में एक साथ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना में सीमांचल ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अफसर आलम, ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहसिन, सीआईटीयू के जिला कन्वेनर श्याम गुप्ता आदि शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह