Uttrakhand

सर्दी में राहत की राह : शीतलहर से निपटने के लिए रैन बसेरों से लेकर बर्फबारी तक की तैयारी

बैठक करते उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप।

देहरादून, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप ने शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक में सभी 13 जनपदों को सर्दी से निपटने के लिए सख्त निर्देश दिए।बैठक में उन्होंने रैन बसेरों की संख्या बढ़ाने, अलाव की समुचित व्यवस्था करने और सर्दी से प्रभावित बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाने की बात की। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में रैन बसेरों की सफाई, हीटर, गर्म पानी की रॉड, बिस्तर और कंबल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि कोई भी जरूरतमंद बिना राहत के न रहे। इसके अलावा प्रशासन ने ठंड के कारण परेशान नागरिकों की मदद के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और संगठनों को सीएसआर मद से सहयोग करने की अपील की है। आम लोगों को भी गर्म कपड़े, कंबल और भोजन दान करने के लिए प्रेरित किया गया है।

बर्फबारी में चुनौती, सुरक्षा उपायों की योजनाशीतलहर और बर्फबारी के प्रभाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से प्रभावित स्थानों पर राशन और जरूरी सामान की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, बर्फ में फंसी गाड़ियों को निकालने के लिए मशीनों की व्यवस्था की जाएगी।

निराश्रित पशुओं की चिंता, पशुपालन विभाग से समन्वयइस सर्दी में निराश्रित पशुओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने सभी जनपदों को पशुपालन विभाग के साथ मिलकर इन पशुओं के लिए सुरक्षित स्थान सुनिश्चित करने को कहा है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top