Uttrakhand

सड़क सुरक्षा वैन का हरी झंडी दिखाकर गांवों की ओर किया रवाना

गोपेश्वर में सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए डीएम।

-वैन में नेत्र विशेषज्ञ भी रहेंगे मौजूद, करेंगे आंखों की जांच

गोपेश्वर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 15 फरवरी िजले में घूमकर वैन सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता का संदेश देगी। खासबात यह है कि वैन में तैनात नेत्र विशेषज्ञ वाहन चालकों और आम लोगों की मौके पर ही नेत्र जांच करेंगे और 60 वर्ष से अधिक आयु के चालकों को निः शुल्क चश्में भी पहनाएंगे।

परिवहन विभाग की पहल पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के शुभारंभ पर जिलाधिकारी ने कहा सीमांत जनपद चमोली के लिए यह पहल लाभदायक सिद्व होगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में मदद मिलेगी। जिला परिवहन पदाधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने अपील की कि वाहनों में ओवर लोडिंग न करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और शराब पीकर वाहन न चलाए।

उन्होंने तेज गति से वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करने की भी सलाह दी। अभिभावकों से भी अपील की कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top