Haryana

सोनीपत में सड़क सुरक्षा अभियान एक्शन मोड में, पेड़ों की कटाई-छंटाई

17 Snp-3  सोनीपत: सड़कों पर फैली काबली कीकरों और पेड़ों         की कटाई-छंटाई करते हुए कर्मचारी।

सोनीपत, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

सड़क

सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों द्वारा सड़कों पर फैली काबली कीकरों और पेड़ों की कटाई-छंटाई

की गई। इसके अलावा कोहरे और रात के समय सड़क पर चलने वाले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित

करने के लिए सड़कों पर स्थित बिजली के खंभों और डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाई

गई।

उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने 16 जनवरी को संपन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क निर्माण

से जुड़े विभागों को निर्देश दिए थे कि जिले में सड़कों पर फैली काबली कीकरों और पेड़ों-पौधों

की कटाई-छंटाई करवाएं ताकि सड़क पर चलने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना

न करना पड़े।

इन निर्देशों के अनुपालन में संबंधित विभागों ने शुक्रवार को जिलेभर में अभियान

चलाकर यह कार्य संपन्न किया।

अभियान

के तहत संबंधित विभागों के कर्मचारियों ने सड़कों पर फैले काबली कीकरों और पेड़ों की

कटाई-छंटाई के साथ-साथ कोहरे और रात के समय सड़क पर चलने वाले नागरिकों की सुरक्षा के

लिए बिजली के खंभों और डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई। इस रिफ्लेक्टर टेप की मदद

से कोहरे और अंधेरे में भी ये बिजली के खंभे और डिवाइडर स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे,

जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top