Uttrakhand

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ

लोगों को जागरूक करते हुए

हरिद्वार, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) की ओर से जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद के मुख्य चौराहों पर 5 दिन तक चलेगा। इस कार्यक्रम में माय भारत के 25 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। अभियान का शुभारंभ जगजीतपुर पुलिस चौकी से आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया। अभियान से जुड़े स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।

नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि यह अभियान देश के 10 महानगरों में, 40 बड़े शहरों में तथा 752 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। जनपद हरिद्वार में सड़क सुरक्षा स्वयंसेवक मुख्य चौराहों, सिंहद्वारा, रानीपुर मोड़, प्रेम नगर आश्रम चौक, शंकर आश्रम चौक में ट्रैफिक पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार धर्म सिंह रावत, अर्शिका मनोज कुमार, गौरव कुमार, अंकित कुमार, अजय यादव शाहिद अली सहित अनेकों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

——————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top