Uttar Pradesh

प्राइवेट सीवर लाइन के लिए खोद डाली सड़क, महापौर ने लगाया जुर्माना

मौके का निरीक्षण करती महापौर प्रमिला पांडेय

कानपुर, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम का शिविर शनिवार को वार्ड 29 ओमपुरवा में लगाया गया। जिसमें रमा दुबे ने महापौर के शिविर में बताया कि मेरे पड़ोसी ने घर के बाहर प्राइवेट लाइन सीवर डालने के लिए नवनिर्मित सड़क को खोद डाला। महापौर ने सड़क की खुदाई देख जोनल अधिकारी अनिरूद्ध सिंह को तत्काल 7,936 रूपये का जुर्माना लगाने के साथ विधिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए।

वार्डों की समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर निगम की ओर से शहर के तमाम इलाकों में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चकेरी के ओमपुरवा इलाके में समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें रमा दुबे ने महापौर प्रमिला पांडेय से बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले आनंद नगर लाल बंगला निवासी नीतू बाजपेयी ने अपने स्वार्थ के चलते निजी सीवर लाइन डलवाने के लिए सड़क की खुदाई करवा डाला। जिस पर महापौर ने संज्ञान लेते हुए मौके का निरीक्षण किया। जहां सड़क की खुदाई देख जोनल अधिकारी अनिरूद्ध सिंह को तत्काल 7,936 रूपये का जुर्माना लगाने के साथ विधिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए।

वहीं महापौर आपके वार्ड के कार्यक्रम स्थल इमली के पेड़ ओमपुरवा के पास स्थित शिव शक्ति धाम मन्दिर के पुजारी ने शिविर में आकर महापौर को बताया कि मन्दिर के मुख्य द्वार को अतिक्रमणकारियों द्वारा ईंट से बन्द करवा कर सब्जी की दुकान कर ली गयी है। जिस पर महापौर ने जोनल अधिकारी को बुलाकर अतिक्रमण हटाने के साथ मुख्य द्वार पर ईंट की दीवार को ध्वस्त करने के आदेश दिए।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top