Jharkhand

सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत, विरोध में पांच घंटे रहा सड़क जाम

accident

लातेहार 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के बारियातु थाना क्षेत्र के फुलबसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग पांच घंटे तक सड़क जामकर कोयला परिवहन को रोक दिया। हालांकि बाद में सीसीएल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के जरिये उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया ।

मिली जानकारी के अनुसार बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबसिया गांव निवासी वकील गंझु (41) शौच के लिए रेलवे साइडिंग की ओर जा रहा था ।इसी दौरान एक अनियंत्रित हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया ।जिससे उसकी मौत हो गयी ।घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ फुलबसिया रेलवे साइडिंग मार्ग को जाम कर दिया ।जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी ।ग्रामीण परिजनों के लिए 20 लाख रुपए मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे थे । लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद सीसीएल और स्थानीय प्रशासन के जरिये मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया। वही सीसीएल प्रबंधन के जरिये तत्काल मृतक के परिजनों को कुछ राशि भी उपलब्ध कराई गई ,जिसके बाद सड़क जाम हटा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top