Bihar

तिरहुत मुख्य नहर के दायां सेवा पथ पर कराया जा रहा है सड़क का निर्माण 

तिरहुत मुख्य नहर पर कालीकरण कार्य में लगे मजदूर

-पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में बेहतर होगी कनेक्टिविटी

पटना, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । जल संसाधन विभाग, द्वारा पूर्वी गंडक नहर प्रणाली (गंडक फेज-II) योजना अंतर्गत तिरहुत मुख्य नहर के दायां सेवा पथ (वि. दू. 538.00 से वि. दू. 839.50 तक) का कालीकरण कार्य तेजी से प्रगति पर है। यह कार्य मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन, मोतिहारी परिक्षेत्राधीन अंतर्गत तिरहुत नहर अंचल, मुजफ्फरपुर में कराया जा रहा है।

इस कार्य के पूर्ण होने पर पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले में नहर से सिंचाई के निरीक्षण एवं प्रबंधन में सुविधा होगी। साथ ही, यह योजना क्षेत्रीय ग्रामीण सड़कों को जोड़ते हुए कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी। इस सेवा पथ के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन का एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। किसानों को अपने कृषि उत्पादों को खेत-खलिहान से बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

जल संसाधन विभाग राज्य में बेहतर जल प्रबंधन और सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है।

यह योजना न केवल सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। इससे स्थानीय निवासियों और किसानों को व्यापक लाभ होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top