झज्जर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला में शुक्रवार को गुरु नानक देव जी का प्रकाशाेत्सव धूमधाम से मनाया गया। बहादुरगढ़ में बड़े स्तर पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहादुरगढ़ नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने नाहरा नाहरी रोड फ्लाईओवर के नीचे से गुजरने वाली सड़क का नामकरण सावन कृपाल रूहानी मिशन के संस्थापक संत राजिन्दर सिंह के नाम पर किया।
बहादुरगढ़ में नाहरा-नाहरी रोड फ्लाईओवर के नीचे गुजरने वाली सड़क की संत राजेंद्र सिंह के नाम पर नामकरण पट्टिका का लोकार्पण सरोज रमेश राठी ने रिबन काटकर किया। नामकरण कार्यक्रम में पहुंची सरोज रमेश राठी का कृपाल आश्रम के सेवादारों ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर व पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सरोज रमेश राठी ने कहा कि कृपाल आश्रम द्वारा क्षेत्र में सत्संग के माध्यम से धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे लोगों को सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिल रही है। सरोज रमेश राठी ने शुक्रवार को गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश उत्सव पर शहर में आयोजित कई धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की।शहर के जटवाड़ा मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया। सरोज रमेश राठी ने जटवाड़ा स्थित अपने निवास स्थान के बाहर पंज प्यारों व नगर कीर्तन का स्वागत किया। सरोज रमेश राठी ने गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर हलकावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु नानक देव ने अरसा पहले जो मानवता की भलाई का संदेश व जो शिक्षाएं दी थी उनका अनुसरण करते हुए आज भी आमजन समाज की भलाई के कार्यों में लगा हुआ है। वह एक महान संत थे। उन्होंने दुनिया को आध्यात्मिकता, नैतिकता, मानवता, भक्ति और सच्चाई की गहन शिक्षाएं प्रदान की। इसलिए उनकी जयंती अवसर को प्रकाश उत्सव भी कहा जाता है। इस अवसर पर पार्षद सविता सैनी, पार्षद राजेश तंवर, प्रधान राजसिंह कटारिया सहित गणमान्य जन मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज