HimachalPradesh

सकोह में पुल का डंगा ढह जाने से सड़क और पुल खतरे की जद में

सकोह में सड़क का डंगा बहा।

धर्मशाला, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम धर्मशाला के तहत सकोह पिंयुग्ल नाला में रेडियो कलोनी रोड़ पर बने पुल का डंगा पूरी तरह से बह जाने से सड़क व पुल खतरे की जद में आ गए हैं। ऐसे में अब कभी भी रेडियो कलोनी को जाने वाला मार्ग बंद हो सकता है। डंगें के गिर जाने से जल शक्ति विभाग की पाईप लाईनें भी टूट गई हैं, जिससे पेयजल आपूर्ति का पानी नाले में बह रहा है।

जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते सकोह-जवाहर नगर के ठीक साथ लगते पियुंग्ल नाले में स्थित रेडियो कालोनी मार्ग के पुल के पास का डंगा गिर गया है। जिससे सड़क मार्ग व पुल का हिस्सा भी हवा में लटक गया है। इसके चलते अब स्थानीय लोगों को सड़क मार्ग के पूरी तरह से बहने व पुल को नुक्सान होने का भी खतरा सता रहा है।

स्थानीय लोगों में से वकील सिंह अटवाल, राज कुमार गौतम, बीरवल धीमान, ज्ञान चंद पठानिया, इंद्रा देवी, विवेक अटवाल, सुमित्रा देवी, मीनाक्षी गौतम, आशीष कायस्था, शालू, पुष्पा राज व मनोरमा देवी का कहना है कि पिंयुग्ल नाले में रेडिया कलोनी के रास्ते व पुल के डंगें में पिछली बरसात में भी डंगा गिर रहा है। जिसे लेकर अगस्त माह में उपायुक्त कांगड़ा को उचित कार्यवाही किए जाने को लेकर मांग पत्र भेजा गया था। लेकिन इस पर अब तक कोई भी उचित कार्यवाही व मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। ऐसे में अब सड़क पूरी तरह से धंसने की कगार पर पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि लगातार हो रहे भूकटाव के कारण अब पुल को भी क्षति हो सकती है। ऐसे में दर्जनों परिवारों की आवाजाही का रास्ता पूरी तरह से बंद हो सकता है। उन्होंने डीसी कांगड़ा, नगर निगम धर्मशाला सहित लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द उचित मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने सड़क व पुल के ढह रहे डंगें में जल्द ही डंगा लगाने सहित मार्ग को दुरूस्त करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top