मोरीगांव (असम), 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मोरीगांव जिले के मायंग के बूढ़ामायंक इलाके में रविवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह 5 बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में महिदुल इस्लाम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पाभकाति निवासी फैजल हक को जीएनआरसी अस्पताल और अन्य दो को गंभीर अवस्था में मोरीगांव जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के समय टेंपो में चार लोग सवार थे।
गुवाहाटी की ओर से दूध लेकर आ रहे वाहन ने टेंपो को जोरदार ठोकर मार दिया। जिसकी वजह से हादसा हुआ। ऑटो में सवार सभी लोग मायंग के पाभकाति के रहने वाले बताए गए है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी