बटोत, 02 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी सुरंग के पास शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में ग्यारह लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार यह घटना रामबन जिले के बटोत इलाके में हुई जब पंजीकरण संख्या जेके14ए-3125 वाली एक मेटाडोर अस्पष्ट परिस्थितियों में दूसरे वाहन से टकरा गई। घायलों को इलाज के लिए बटोत अस्पताल ले जाया गया जहां ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बटोत के कार्यालय द्वारा 11 घायल व्यक्तियों की सूची जारी की गई है।
घायलों की पहचान रूमा देवी पत्नी ओंकार सिंह (50) निवासी करमैल, कोशलिया देवी पत्नी संसार चंद (60) निवासी थोपल, अनवर हुसैन पुत्र मंजूर हुसैन (33) निवासी वार्ड नंबर 5 बटोत, बीना देवी पत्नी सुरजीत सिंह (35) निवासी करमेल, शाम देवी पत्नी मुलखी राम (70) निवासी थोपल, अमनी देवी पत्नी शान सिंह (40) निवासी करमेल, सना के 30 वर्षीय मोहम्मद अमीन पुत्र मोहम्मद दीन, धनताल के 30 वर्षीय मुश्ताक अहमद पुत्र मेहंदिया, तैयब अली पुत्र जमात अली (25) कुंफर निवासी चंदरकोट और रखजरोग के 32 वर्षीय अल्फ दीन पुत्र हबीब उल्लाह के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
