श्रावस्ती, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में थाना इकौना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के पास कार और टैम्पो में टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं। सभी को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कार और टैंपो हाई-वे के किनारे गड्ढे में गिर गए।
इकौना थाना प्रभारी अश्वनी कुमार दुबे ने हादसे में पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।उन्होंने बताया कि सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में से कुछ बस्ती और कुछ श्रावस्ती जिले के रहने वाले थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर संबंधित अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।————-
(Udaipur Kiran) / दीपक