जोरहाट (असम), 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला के तीताबर धोदर आली में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। तीताबर पुलिस ने आज बताया है कि बीती रात में बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
तीताबार चाराली की तरफ से जा रही बाइक (एएस-04टी-7229) की चपेट में आने से राहुल बरुवा नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक को तीताबर उपमंडलीय सदर अस्पताल ले जाया गया। बाद में पुलिस और मजिस्ट्रेट उपस्थिती में शव को आज सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भेज दिया गया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी