RAJASTHAN

धौलपुर में सडक हादसा, बाइक सवार तीन लाेगाें की मौत

धौलपुर में सडक हादसा

धौलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में रविवार रात को हुए एक सडक हादसे में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसा धौलपुर जिले के बाडी उपखंड क्षेत्र के सदर थाना इलाके के गांव सुनीपुर के पास हुआ। उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के निवासी चार व्यक्ति बाइक से कैलादेवी दर्शन कर आगरा वापस लौट रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए एक युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को साैंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर हादसे का सबब बने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

उत्तरप्रदेश के हरदोई के थाना मलनावा के गांव मठफुरिया निवासी अंकित कुशवाह ने बताया कि उसके परिवार के लोग आगरा में पीवीसी फैक्ट्री में काम करते हैं। उसका बडा भाई 26 वर्षीय अजय उर्फ छोटू आगरा में काम करने वाले अपने रिश्तेदारों के पास आया था। कुछ दिन रहने के बाद में रविवार सुबह अजय उर्फ छोटू अपने हरिराम के साथ में बाइक से दर्शन करने कैलादेवी गया था। हरिराम पुत्र रामदास के साथ में उसी बाइक पर अनीष पुत्र राजेश तथा रामनिवास पुत्र विजय बहादुर बैठकर कैलादेवी से वापस आगरा आ रहे थे। रविवार रात को कैलादेवी धौलपुर रोड एनएच 11 बी पर बाडी सदर थाने के गांव सुनीपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी को बाडी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान 26 वर्षीय छोटू उर्फ अजय पुत्र रामखिलावन, 18 वर्षीय रामनिवास पुत्र विजय बहादुर तथा 14 वर्षीय अनीष पुत्र राजेश निवासी गांव मठफुरिया थाना मलनावा जिला हरदोई उप्र इलाज के दौरान बाडी अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में करीब 27 वर्षीय हरिराम पुत्र रामदास घायल हुआ है, जिसे बाडी से उच्च उपचार के लिए धौलपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम उन्हें परिजनों को सुपुर्द किया गया है। इस संबंध में मृतक छोटू उर्फ अजय के पिता उप्र के हरदोई के थाना मलनावा के गांव मठफुरिया निवासी रामखिलावन कुशवाह ने बाडी सदर थाने पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top