चित्रकूट, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैपुरा में आज सुबह पांच बजे बोलेरो और बस की टक्कर हो गई। प्रयागराज से लौट रहे एक ही परिवार के बोलेरो सवारों में से पांच लोगों की मौत की खबर है, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। मृतक और घायल सभी मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी बताए गए हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
(Udaipur Kiran) / दीपक