Bihar

यातायात नियम की अनदेखी के कारण हुई सड़क दुर्घटना

यातायात नियम की अनदेखी के कारण हुई सड़क दुर्घटना

किशनगंज,29जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत साबोडांगी जमना पुल के पास एनएच 327 ई पर बुधवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें एक स्कूटी और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हुई। इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रसमुद्दीन फैज ने बताया कि यह दुर्घटना यातायात नियमों का उल्लंघन करने के कारण हुई है। स्थानीय पुलिस एएसआई सुबेलाल कुमार के अनुसार यातायात नियम का उल्लंघन के कारण ही सड़क दुर्घटना हुई है और घायल का इलाज जारी है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही दोनों बाइक सवार बंगाल के बताए जा रहे हैं। गौर करें कि एनएच 327ई पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है जिससे दुर्घटना के मामले का खुलासा हो जाएगा और मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार होने वाले चालक का भी पता चल सकता है!

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top