Haryana

हिसार में निकाय चुनाव के लिए आरओ व एआरओ नियुक्त 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव

हिसार, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर

(एआरओ) नियुक्त किए हैं। राज्य चुनाव आयोग की तरफ से नगर निकाय चुनाव के बारे शैड्यूल

जारी किया गया था। उन्हीं निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव

ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर निगम आयुक्त को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

जारी आदेशों के अनुसार म्युनिसिपल कारपोरेशन के एडिशनल कमिश्नर को नगर निगम

हिसार के वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 5 के लिए असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, जबकि वार्ड

नंबर 6 से 10 के लिए म्युनिसिपल कारपोरेशन हिसार के ज्वाइंट कमिश्नर को असिस्टेंट रिटर्निंग

ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वार्ड नंबर 11 से 15 के लिए सीईओ जिला परिषद जबकि वार्ड

नंबर 16 से 20 के लिए रोडवेज जीएम को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

इसी तरह अगर नारनौंद में होने वाले म्युनिसिपल कमेटी के चुनाव की बात करे तो इसके मद्देनजर

एसडीएम नारनौंद को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है, जबकि तहसीलदार नारनौंद और

बीडीपीओ नारनौंद को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने गुरुवार को बताया कि 11 फरवरी

को चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा। यह प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी। 18 फरवरी

को स्क्रूटनी होगी और 19 को नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी। 2 मार्च को मतदान होगा,

अगर कहीं दोबारा मतदान की जरूरत पड़ती है तो यह 4 मार्च को होगा जबकि नतीजे 12 मार्च

को आएंगे। मतदान का वक्त सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इसी के साथ जिला निर्वाचन

अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करने के सभी विभागों

के विभागाध्यक्ष को निर्देश भी जारी किए हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top